बड़ी खबर बिहार के सहरसा से आ रही है।जहां स्नान करने के दौरान खोरदाहा धार में तीन बच्चियां डूब गई। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गया है वहीं एक बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए पंचगछिया पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख गांव के वार्ड नं-08 की घटना बताई जा रही है।बच्चियों की मौत की खबर सुनकर परिजनों के बीच कोहराम मच गया है।मरने वालों में 13 वर्षीय सहारा खातून,13 वर्षीय रहाना खातून शामिल है।वहीं सदर थाना क्षेत्र के नरियार निवासी मो0 शमसुल की 14 वर्षीय पुत्री सकीना खातून को स्थानीय लोगों की मदद सेडूबने के दरमियान बचा लिया गया है जिसे गंभीर स्थिति में पंचगछिया पीएचसी में इलाज के भर्ती कराया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नहाने के दौरान ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि 3 बच्ची खेरदाहा धार में नहा रही थी तभी तीनों बच्चियां डूबने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर तीनों को निकाला।हालांकि 2 बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीसरी बच्ची को जिंदा निकाला गया जो बेहोश हो चुकी थी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।