नई दिल्ली-
कोरोना से लड़ने के लिए जारी 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज पर राहुल गांधी ने कहा कि पैसा बहुत तेजी से राज्यों तक नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि 20 प्रतिशत सबसे गरीब लोगों के खाते में डायरेक्ट पैसा दिया जाना चाहिए,जो शायद ऐसा नही हो रहा है।क्योंकि इस तबके को सबसे ज्यादा परेशानी है। कहा चाहे तो कांग्रेस की न्याय योजना का नाम बदलकर इस्तेमाल कर लें ,सरकार।
आरोप-प्रत्यारोप में नहीं पड़ना चाहता हूँ अभी समय देश एकजुट होकर इससे लड़े,कोरोना से लड़ाई राज्य और जिले के स्तर पर है।केरल का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि निचले स्तर पर ठीक काम हो रहा है।कांग्रेस नेता ने कहा कि लड़ाई नीचे से ऊपर की है।पीएम को चाहिए कि वह राज्यों के फंड का ध्यान रखें।कांग्रेस नेता ने साथ में ये भी कहा कि कोरोना को हराने के लिए टेस्ट की संख्या को बढ़ाना होगा और वायरस से आगे रहकर काम करना होगा।