2 अगस्त को रिलीज होने वाली परिणीति और सिद्धार्थ की जबरिया जोड़ी के प्रोमोशन के दौरान कपिल शर्मा के शो पर जब कपिल शर्मा ने परिणीति से ये पूछा कि ‘अगर आपको मौका मिले तो आप बॉलीवुड के किस स्टार के साथ अपनी जबरिया जोड़ी बनाना चाहेंगी’? जवाब में परिणीति ने दो टूक कहा की उन्हें बहुत पहले से सैफ अली खान पर क्रश है, उन्हें पसंद करती हैं और मौक़ा मिलने पर उनके साथ हीं जबरिया जोड़ी बनाना चाहेंगी |
इस पर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने करीना का नाम लेकर चुटकी लिया,इस बात पर भी परिणीति बेबाक नजर आईं उन्होंने कहा की करीना भी इस विषय पर बात चुकी है उन्हें कोई ऐतराज नहीं है|
आपको बता दें की जबरिया जोड़ी को प्रशांत सिंह ने डायरेक्ट किया है,इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ,परिणीति चोपड़ा के साथ साथ अपारशक्ति खुराना ,जावेद जाफरी ,संजय मिश्रा ,नीरज सूद दिखेंगे|