पटना : बिहारशरीफ के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण पटना सिटी के सुल्तानगंज में रहने वाले उनके ससुर भी कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं।बिहारशरीफ में रहने वाला दामाद अपने ससुराल सुल्तानगंज में घूमने आया था।इसके बाद उसके ससुर भी संक्रमित हो गये। युवक की ट्रैवेल हिस्ट्री के आधार पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके ससुराल के सभी सदस्यों के साथ मकान के आस-पास रहने वाले 22 लोगों की जांच करायी थी. इनमें उसके ससुर कोरोना पॉजेटिव पाये गये. ससुर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुहल्ले में हड़कंप मच गया।जिला प्रशासन की टीम ने उस इलाके की मंगलवार को ही घेराबंदी कर दी थी. लेकिन बुधवार को देर शाम जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरे मुहल्ले को सील कर दिया गया है. मुहल्ले में रहने वाले तमाम लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासन की तैनाती भी इलाके में कर दी गयी है।