नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पंचायती राज दिवस के मौके पर देश के सरपंचों को बधाई दी। उन्होंने ई स्वराज पोर्टल मोबाइल एप व स्वामित्व योजना का शुभारंभ करते हुए इसकी महत्ता बताई। साथ ही कहा कि कोरोना संकट से हमें संदेश मिलता है कि हम आत्मनिर्भर बनें। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘किसान का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। वो हमारा अन्नदाता है। किसान और पशुपालक साथियों ने लॉकडाउन के समय देश को अनाज, दूध, दही, फल की कमी नहीं होने दी।’
प्रधानमंत्री ने देश के चुनिंदा सरपंचों से बात कर उनसे लॉकडाउन के दौरान परेशानियों के बारे में पूछा साथ ही उन्हें भेजी जाने वाली रकम संबंधित सवाल भी किए जिसका सरपंचों ने संतोषजनक जवाब दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने उनसे गांवों में सैनिटाइजेशन के इंतजामों का भी ब्यौरा लिया।
गांव की हर संपत्ति की होगी मैपिंग दिए जाएंगे प्रमाणपत्र।