बिहार के जहानाबाद जिले के काको बाजार में बुधवार सुबह लॉकडाउन- फेज 2 का उल्लंघन करने के मामले को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर भिड़ंत हो गई। इस दौरान किए गए पथराव में काको के थाना अध्यक्ष संजय शंकर सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही काको निवासी मंजू देवी नामक एक महिला भी चोट लगने से घायल हो गई। उक्त महिला का इलाज काको स्थित पीएससी में कराया गया।
महिला ने घर में घुसकर पुलिस के द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है जबकि पुलिस के अनुसार काको थाने के पुलिसकर्मियों पर किए गए पथराव के दौरान ही उक्त महिला को सिर में चोट लगी है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में घायल एएसआई फिरोज अंसारी के बयान पर थाने में प्राथमिक दर्ज की गई है, जिसमें चार नामजद एवं अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।