लोकसभा चुनाव की मतगणना के शुरूआती घंटों में ही बीजेपी की अगुआई में एनडीए सरकार के दुबारा सत्ता में काबिज होने के संकेत मिलने के साथ ही भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स पहली बार 40 हजार के आंकड़े को पार कर गया तो वहीं निफ्टी भी पहली बार 12 हजार के आंकड़े को पार कर गया है। बाजार के जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार की वापसी के संकेतों से निवेशकों में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना है। मोदी सरकार की वापसी की वजह से निवेशकों को आर्थिक सुधार में तेजी की उम्मीद लग रही है।
रविवार को आए एक्जिट पोल में एनडीए सरकार के दोबारा सत्ता में आने के अनुमान से ही शेयर मार्केट में उछाल नजर आ रहा है। बीते तीन दिनों में सेंसेक्स में 6 फीसदी की तेजी नजर आई। बाजार ने दस साल की यह लंबी छलांग लगाई है। जानकारों का तो यह कहना है कि शेयर बाजार तो और भी बड़ी उचांईयों को छू सकता है। एक अन्य जानकार ने तो उत्साहित हो कर इतना तक कह दिया कि यह नई शुरुआत केवल बाजार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है। भारत सुपर पावर बनने की राह पर है और यह पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा।