आगरा/यूपी में अब तक 13 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 779।प्रदेश में नोवेल कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 756 हो गई है। बुधवार को 86 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 31 पॉजिटिव लखनऊ के हैं। वहीं बुधवार को लखनऊ में एक मौत भी है। आगरा में भी 19 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को लखनऊ में 31, आगरा में 19, हापुड़ में 7, फिरोजाबाद में 5, मेरठ और बिजनौर में 4-4, कानपुर में 3, कन्नौज, बदायूं, मुरादाबाद, बस्ती 2-2, सीतापुर, अमरोहा, जौनपुर, बुलंदशहर, संतकबीरनगर में 1-1 नए मरीज मिले हैं। अब तक कुल 12 मौतें प्रदेश में हो चुकी हैं।