इंदौर;देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर के केंद्रीय जेल के चार कैदी सोमवार को इससे संक्रमित पाए गए। इसके बाद इस जेल में कोरोना वायरस की जद में आए कैदियों की तादाद बढ़कर छह पर पहुंच गई है जिससे कारागार प्रशासन सतर्क हो गया है। केंद्रीय जेल के अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे ने “पीटीआई-भाषा” को बताया कि इस कारागार के चार कैदी जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
वे इससे संक्रमित होने के संदेह में 17 अप्रैल से शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के चेस्ट वॉर्ड में भर्ती थे। इनकी उम्र 28 से 34 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि चार नये मामलों के बाद केंद्रीय जेल के कुल छह कैदी कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आ चुके हैं। जेल के दो अन्य कैदियों में पहले ही इस महामारी की पुष्टि हो चुकी है जो अस्पताल में भर्ती हैं।